सीसीएल से रिटायर हुए 57 कर्मी, दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल से अप्रैल, 2023 में 57 कर्मी रिटायर हुए। मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में उन्‍हें विदाई दी गई। सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत 3 कर्मी दिलीप कुमार दीक्षि‍त (महाप्रबंधक, असैनिक), डॉ मीता पॉल (सीएमएस, चिकित्‍सा विभाग) बिष्णु कुमार (कैट-1 गुणवत्‍ता विभाग) रिटायर हुए। उन्‍हें मुख्‍यालय में ‘सम्‍मान समारोह’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर रिटायर कर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यानुभवों पर आधारित तैयार शॉर्ट फिल्‍म प्रदर्शित किया गया। सेवानिवृत कर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी निरंतर नई उंचाईयों को छू रही है। हम इसके उत्‍तरोत्‍तर विकास की कामना करते हैं।

सम्‍मान समारोह में सीएमडी पीएम प्रसाद ने सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्‍वागत किया। कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहे हैं। उन्‍होंने सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने कहा कि माह का अंतिम दिन हम सभी के लिए बहुत कष्‍टदायी लगता है। कंपनी के अनुभवी एवं अमूल्‍य रत्‍न हमें छोड़कर सेवानिवृत हो जाते हैं। 

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने सेवानिवृत कर्मियों के जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी। उनके स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद आप सभी अपने आप को किसी अच्‍छे काम में व्‍यस्‍त रखें। उन्‍होंने ईश्‍वर से उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की शुभेच्‍छा प्रकट की।

इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्‍यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पाण्‍डेय एवं उनकी टीम का योगदान रहा।