रांची। रांची जिला अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ ने बुंडू और तमाड़ जोन के लिए एमबी स्कूल के नाम से किकबॉक्सिंग क्लब की संबद्धता (एफिलिएशन) दी। यहां किकबॉक्सिंग के सीनियर इंस्ट्रक्टर मोहम्मद जमील अंसारी स्कूली व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग देंगे। जिलास्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंने का मौका देंगे।
रांची जिला अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव मो इबरार कुरैशी ने किकबॉक्सिंग कोच जमील अंसारी को 18 अप्रैल को संबद्धता प्रमाण पत्र सौंपा। एफिलिएशन मिलने की ख़ुशी में कई लोगों ने जमील अंसारी को बधाई दी।
बधाई देने वालों में एमबी स्कूल बुंडू के प्रिंसिपल मिस्टर अबू अब्बास अली, जाहिदा अली, दीपक यादव, बिपिन कुमार, सुब्रत दत्ता, अभिषेक दत्ता, निकिता उरांव, सोबिता देवी, बिप्ती नाग, बेनजीर अली, बबीता कुमारी, अपराजिता कुमारी, शबाना परवीन, दिनेश महतो, ज्योति पोर, सरस्वती कुमारी, अरशद अंसारी, शकील अंसारी, आफताब आलम भी शामिल है।