- निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने किया उद्घाटन
रांची। सीसीएल मुख्यालय स्थित दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) शुरू हुई। इसका उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने 12 जनवरी को किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सीसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
निदेशक (मानव संसाधन) ने कहा कि सीसीएल डिस्पेंसरी में प्रारंभ की गई यह नई सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है।
नए सिस्टम के स्थापित होने से अब गांधीनगर अस्पताल की तरह ही दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का उच्च गुणवत्तापूर्ण इलाज संभव होगा। इससे कर्मी की स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं (केस हिस्ट्री) डिजिटली रूप से संग्रहित होगा, जिससे भविष्य में भी मरीज़ों का बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।
इस दौरान डॉ राजीव जायसवाल ने कहा कि यह पहल कर्मियों को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, डॉ. राजीव कुमार जायसवाल, डॉ. भगत, डॉ. सांवली, महाप्रबंधक अधिकारी स्थापना संजय कुमार ठाकुर, महाप्रबंधक (प्रणाली) श्रीमती विभा उरांव की विशेष उपस्थिति रही।
साथ ही डिस्पेंसरी के कर्मचारी आमोद प्रसाद, श्रीमती सरिका प्रसाद, श्रीमती कंचन स्नेहलता कुजूर, चम्पा उरांव, रवि प्रधान, श्रीमती संगीता देवी, पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


