धनबाद। धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां देवियाना गेट एनएच-19 के दिल्ली लेन स्थित मां उमा शक्ति फिलिंग पाइंट में देर रात पेट्रोल पंप मालिक और पत्थर कारोबारी राणा प्रताप सिंह के पुत्र सौरभ सिंह को गोली लगी है।
घटना के बाद पंप परिसर में अफ़रा-तफ़री मच गयी। घायल सौरभ सिंह को पंप के कर्मी और दोस्त आनन-फानन में असर्फी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली उनके कंधे में लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना की पुलिस और एसडीपीओ रजत मानिक बाखला घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
घटना के बाबत एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप के पीछे चहारदीवारी से घिरे एक सुनसान स्थान से आधा दर्जन बीयर की बोतलें, चिप्स के पैकेट और एक गोली का खोखा बरामद किया है।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि खाने-पीने के दौरान फायरिंग हुई होगी। हालांकि गोली किस परिस्थिति में चली और किसने चलाई इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
एसडीपीओ ने बताया कि यह भी जानकारी सामने आई है कि घायल युवक के पास लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली लाइसेंसी हथियार से चली है या किसी दूसरे ने फायरिंग की है।
पुलिस पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि घटना के समय वहां मौजूद लोगों की पहचान और तलाश की जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर छानबीन में जुटी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

