इस्पात क्षेत्र के लिए कच्चे माल के मानकीकरण पर जोर

झारखंड
Spread the love

  • सेल के आरएंडडी ने अभिन्न 2025कार्यशाला का आयोजन किया

रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की आरएंडडी सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील (आरडीसीआईएस) ने “अभिन्न 2025” कार्यशाला का आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआई), रांची में किया। सेल माइंस और संयंत्रों में आने वाले कच्चे माल के केमिकल विश्लेषण की टेस्टिंग प्रक्रियाओं के मानकीकरण के उद्देश्य के लिए इसका आयोजन किया गया।

“अभिन्न 2025” आरडीसीआईएस की एक रणनीतिक पहल है, जिसे सेल के डायरेक्टर (टेक्निकल, प्रोजेक्ट्स और रॉ मैटेरियल्स) मनीष राज गुप्ता के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। इसका मकसद सेल संयंत्रों के प्रचालन में कच्चे माल की हैंडलिंग, टेस्टिंग और विश्लेषण में एकरूपता और मानकीकरण हासिल करना है।

इस कार्यक्रम ने मौजूदा तरीकों को साझा करने, कमियों की पहचान करने और क्वालिटी एश्योरेंस को मजबूत करने के लिए सामंजस्यपूर्ण प्रक्रियाओं की दिशा में काम करने के लिए एक सहयोगी मंच प्रदान किया।

वर्कशॉप का उद्घाटन आरडीसीआईएस के कार्यपालक निदेशक संदीप कुमार कर ने किया। उन्होंने मजबूत सैंपलिंग और टेस्टिंग सिस्टम के महत्व पर प्रकाश डाला। कच्चे माल की टेस्टिंग लैबोरेटरी के लिए एन.ऐ.बी.एल. मान्यता की जरूरत पर जोर दिया।

तकनीकी सत्र में आरडीसीआईएस के वरिष्ठ अधिकारियों सीजीएम (आयरन) अनिल कुमार मिस्त्री, सीजीएम (कोल, कोक और एनर्जी, पर्यावरण) सीवी. राव और सीजीएम (प्रोडक्ट) एस. श्रीकांत की उपस्थिति रही।

सेल माइंस और संयंत्रों के लगभग 40 प्रतिभागियों ने 17 आरडीसीआईएस अधिकारियों के साथ मिलकर तकनीकी सत्रों में प्रस्तुतियों द्वारा मानकीकरण क्षेत्र में नई दिशाओं का मार्ग प्रशस्त किया। कार्यशाला का समापन सेल में परिचालन में उन्नति करने के लिए एकीकृत टेस्टिंग तरीकों के महत्व पर जोर देने को लेकर हुआ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK