संजय यादव
देवघर। बरनवाल सेवा सदन के प्रांगण में बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरन की जयंती धूमधाम से 26 दिसंबर को मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बरनवाल सेवा सदन के वरीय सह संयोजक रविन्द्र कुमार उर्फ टिंकू बरनवाल ने की। मुख्य वक्ता बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओंकारनाथ बरनवाल थे।
समारोह में बतौर वक्ता आर.एस.एस. के देवघर जिला संघ चालक गणेश बरनवाल, सुधांशु शेखर बरनवाल और राष्ट्रीय सह मंत्री श्रीमती मंजू बरनवाल ने शिरकत किया।
वक्ताओं ने महाराजा अहिवरन की जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज बरनवाल समाज जिस मुकाम तक पहुंचा है, वह महाराजा अहिवरन के त्याग बलिदान और आदर्श के कारण है।
वक्ताओं ने बरनवाल समाज के उत्थान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम व्यवसाय के अलावे विभिन्न वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर आसीन है। हालांकि आपसी तालमेल और चट्टानी एकता के अभाव में राजनीति के क्षेत्र में पिछड़े हुए है।
हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर किसी दूसरे जाति के लोगों को सांसद, विधायक तो बना देते हैं, पर वार्ड पार्षद बनने के लिए भी सोचना पड़ता है। ऐसे में एकजुटता को कायम करने की आवश्यकता है।
मंच संचालन आदित्य कुमार बरनवाल ने किया। धन्यवाद सेवा सदन के सह संयोजक कनीय राजकुमार बरनवाल ने किया। समारोह में दीनबंधु बरनवाल, रोहित बरनवाल, सर्वोतम बरनवाल, श्रीमती सरिता बरनवाल, भीम बरनवाल, राजेश बरनवाल, पत्रकार अशोक बरनवाल, शिव अवतार बरनवाल, सीएम भारती, अमित कुमार भारती आदि सदस्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


