आईआईएम रांची में बैंक अधिकारि‍यों को मिला नेतृत्व और प्रबन्धन कौशल का प्रशिक्षण

झारखंड
Spread the love

रांची। आईआईएम रांची में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) – लीडरशिप एवं प्रबंधकीय विकास की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों की नेतृत्व क्षमता से सुदृढ़ करना और उन्हें व्यावसायिक परिस्थितियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी देना है।

उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम निदेशक प्रो. मनीष कुमार ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. मनीष ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रबंधकीय कौशल विकसित करने की प्रेरणा दी, साथ ही बाज़ार के मांग के अनुरूप खुद को ढालने,   जरूरी कौशल का प्रशिक्षण लेकर समय के साथ चलने की बात कही।

चेयरपर्सन, एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कंसल्टिंग (ईईसी) प्रो. मनीष बंसल ने उन्हें आईआईएम रांची के एग्जीक्यूटिव लर्निंग के उद्देश्य से परिचय कराया। उन्होंने आईआईएम रांची में संचालित प्रबंधन विकास कार्यक्रम, लॉन्ग ड्यूरेशन प्रोग्राम, शॉर्ट ड्यूरेशन प्रोग्राम सहित विभिन्न एग्जीक्यूटिव कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम प्रबंधकीय और कार्यकारी स्तर के पेशेवरों को सीधे लाभ प्रदान कर सकते हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को नेतृत्व क्षमता पर केंद्रित सत्रों – स्ट्रेस मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, टीम का नेतृत्व, परिवर्तनकारी एवं अनुकूल परिस्थिति में नेतृत्व कौशल की भूमिका, परिवर्तन एवं नवाचार प्रबंधन जैसे विषय की जानकारी दी गयी। प्रोफेशनल विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम इस प्रकार तैयार किया गया है, ताकि प्रतिभागी व्यावहारिक समझ के साथ रणनीति तैयार करने में सक्षम हो सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK