गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अवैध बालू उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के उद्देश्य से बुधवार को सिसई थाना अंतर्गत मौजा बरगांव ग्राम झुपना टांड में प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण एवं छापामारी की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गुमला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला, खान निरीक्षक गुमला, थाना प्रभारी सिसई एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम ने मौके पर विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से उत्खनित व भंडारित बालू पाया।
जांच में पाया गया कि बरगांव ग्राम झुपना टांड स्थित विभिन्न स्थलों पर लगभग 30,000 घनफीट, 1,300 घनफीट एवं 3,000 घनफीट बालू का भंडारण किया गया था। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद अवैध उत्खनन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी। जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त स्थलों पर किसी भी व्यक्ति के नाम से भंडारण अनुज्ञप्ति नहीं है, जिससे यह कार्य पूर्णतः अवैध पाया गया।
उपरोक्त के आलोक में संबंधित नियमों एवं अधिनियमों के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


