आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सांसद सुखदेव भगत, विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कुडू प्रखंड की कुडू पंचायत के नवाटोली गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभुकों एवं अबुआ आवास योजना के एक लाभुक का सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराया। इसमें अबुआ आवास योजना की लाभुक अनिता उरांव, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक रामी उरांव व प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक मंगला उरांव शामिल हैं।
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 127, अबुआ आवास योजना के 892, पीएम जनमन के 21 और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के 05 लाभुकों का गृह प्रवेश समेत कुल 1045 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर यह जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुल 323 स्थानों पर ग्राम संकल्प सभा का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि गांव में हमेशा आप एक-दूसरे के संपर्क में रहें। डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर भगाएं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत एक बड़ी राशि मिल रही है, जिसका इस्तेमाल आप बेहतर कार्य के लिए करें। बच्चों को पढ़ाएं।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सरकार ने आवास योजना से लाभान्वित किया है। यह मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। आपको इसे संभाल कर रखना है। हमेशा साफ-सफाई रखना है। आवश्यकता पड़े तो मरम्मती भी स्वयं करा लेना है।
उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि वर्ष 2016 से अब तक 38430 लोगों को विभिन्न आवास योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। नये लोगों का भी सर्वे किया गया है, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है। उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा।
राज्य सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को 2500 रूपये प्रतिमाह दे रही है। इस राशि का इस्तेमाल महिलाएं अपने बच्चों की पढ़ाई, व्यवसाय में करें। नशापान से ग्रामीण दूर रहें।
मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, कुडू अंचल अधिकारी संतोष उरांव, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी, मुखिया सुषमा देवी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक केके गुप्ता समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


