- नए डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
गुमला। चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में चार नए डॉक्टरों की पोस्टिंग से क्षेत्र के निवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे इस स्वास्थ्य केंद्र को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनने की उम्मीद थी, लेकिन डॉक्टरों का सीमित कार्य रोस्टर इस खुशी पर ग्रहण लगा रहा है।
पोस्टिंग किए गए डॉक्टरों का कार्य आदेश और ड्यूटी रोस्टर केवल सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक का ही है। शाम 3 बजे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या खासकर आपातकालीन स्थितियों में विकराल रूप ले लेती है।
दुर्घटना या अचानक तबियत खराब होने पर लोगों को इलाज के लिए मजबूरन निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है। जहां उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
जिला परिषद की मेरी लकड़ा का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्देश्य 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है, लेकिन शाम होते ही डॉक्टरों का न होना इस उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
कांग्रेस नेता अल्बर्ट तिग्गा ने भी उपायुक्त को ज्ञापन देकर डॉक्टरों सहित एंबुलेंस की मांग की थी। डॉक्टर तो मिले पर सेवा पूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने ‘नाइट शिफ्ट’ की मांग स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों से की है। डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर में तत्काल बदलाव करने की मांग की है।
श्री तिग्गा की मांग है कि कम से कम एक डॉक्टर की ड्यूटी शाम 3 बजे के बाद से लेकर सुबह तक लगाई जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को हर समय आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि नए डॉक्टरों की पोस्टिंग का वास्तविक उद्देश्य तब पूरा होगा, जब जनता को पूरे दिन और रात इसका लाभ मिल सके।
वर्तमान रोस्टर (सोमवार-शनिवार)
सोमवार :– डॉ. दीप सिखा किंडो
मंगलवार :– डॉ. जेन वन्दना बेक
बुधवार :– डॉ. दीप सिखा किंडो
गुरुवार :– डॉ. प्रभात कुमार गौतम, डॉ. जेन वन्दना बेक
शुक्रवार :– डॉ. प्रभात कुमार गौतम, डॉ. लक्ष्मी कुमारी
शनिवार:– डॉ. प्रभात कुमार गौतम
रविवार रोस्टर :– डॉक्टर/स्टाफ
पहला रविवार :– कोई एक सीएचओ
दूसरा रविवार:– डॉ. जेन वन्दना बेक
तीसरा रविवार:– डॉ. दीप सिखा किंडो
चौथा रविवार:– डॉ. प्रभात कुमार गौतम
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


