रांची। कोयला की काली कमाई से अर्जित धन अब बाहर आने लगा है। जी, ठीक पढ़ा आपने…प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला व्यापारियों के ठिकानों से कुल 2.20 नकद और 150 गिफ्ट डीड जब्त किया है।
गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर जमीन का हस्तांतरण किया गया है। गिफ्ट डीड के सहारे जमीन के हस्तांतरण को संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
छापेमारी के दौरान लाल बाबू सिंह ने कुत्ता खोल कर ईडी के अधिकारियों को दो घंटे तक घर में घुसने से रोके रखा। इस दौरान उसने सारे डिजिटल सबूत मिटा दिये। उसकी इस कार्रवाई को गंभीर अपराध के रूप में देखा जा रहा है।
बताते चलें कि, झारखंड ईडी ने 21 नवंबर को धनबाद और दुमका के कोयला कारोबारियों के कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ईडी ने लाल बाबू सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका से जुड़े लोगों के अलावा अमर मंडल को छापेमारी के दायरे में शामिल किया था।
छापेमारी के दौरान गणेश अग्रवाल के ठिकाने से 94 लाख रुपये और हेमंत गुप्ता के ठिकाने से 20 लाख रुपये नकद मिले थे।
संबंधित व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने ठिकानों से मिली नकद राशि के सिलसिले में संतोषप्रद सबूत नहीं दिये जाने की वजह ईडी ने नकद राशि को जब्त कर ली है।
गणेश अग्रवाल और हेमंत गुप्ता को कोयला कारोबारी अनिल गोयल के सहयोगी के रूप में चिह्नित किया गया है। दुमका में अमर मंडल के ठिकाने से 80 लाख रुपये और बाकी के पैसे (करीब 26 लाख रुपये) अंकित खेमका के ठिकाने से जब्त किया गया। अंकित खेमका को भी अनिल गोयल के व्यापारिक सहयोगी के रूप में चिह्नित किया गया है।
ईडी को दुमका में अमर मंडल के घर से नकदी के अलावा जमीन के 150 गिफ्ट डीड मिले। इन सभी गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर जमीन का हस्तांतरण किया गया है।
गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर किये गये जमीन के हस्तांतरण को संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


