- विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी
रांची। डालसा टीम ने बेड़ो प्रखंड की खुखरा पंचायत भवन में नालसा संचालित योजना डॉन, आशा, जागृति, संवाद और साथी पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डिप्टी एलएडीसी कविता कुमारी खाती, पीएलवी सधनी कुमारी, सतीश कुमार, अमित बड़ाईक, दिनेश प्रमाणिक, मंगल तिर्की, सत प्रकाश कुमार, संजय हजाम, पंचायत भवन के लोग और राजा वर्मा उपस्थित थे। झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, डालसा, रांची के मार्गदर्शन और डालसा सचिव के निर्देश पर कार्यक्रम हुआ।
एलएडीसी डिप्टी कविता कुमारी खाती ने नशा के सेवन, नशीले दवाओं के दुरुपयोग एवं उनसे होनेवाले खतरों की जानकारी दी। साथी योजना पर फोकस करते हुए कहा कि निराश्रित बच्चों का आधार-पहचान बनाकर उन्हें मुख्यधारा में लाना ही उद्देश्य है। आशा अभियान के तहत ग्रामीणों को डालसा की ओर से मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी दी।
संवाद योजना के तहत आदिवासियों को मिलनेवाली अधिकारों पर फोकस किया। उन्होंने जागृति योजना के बारे में भी जानकारी दी। नालसा योजना डॉन पर फोकस करते हुए कहा कि नशा से धन व स्वास्थ्य की हानि होती है। एनडीपीएस एक्ट की भी जानकारी दी।
पीएलवी सतीश कुमार ने कहा कि डालसा द्वारा समय-समय पर नशा उन्मूलन पर जागरुकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाकटक का भी आयोजन किया जाता है। हमलोगों का उद्देश्य युवाओं व बच्चों को नशा से दूर करना और नशामुक्त समाज का निर्माण करना हैं।
पीएलवी अमित बड़ाईक व दिनेश प्रमाणिक ने सड़क पर रहने वाले बच्चों के समग्र विकास और उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से बचाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अगर कोई बच्चा ड्रग्स का सेवन करते दिखते है, तो उन्हें चिन्हित कर हमें बताएं। नशा करने वालेबच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए डालसा भरसक प्रयास करेगा।
अंत में सभी पीएलवी ने 29 नवंबर को आयोजित होनेवाली विशेष लोक अदालत और 13 दिसंबर को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। पम्पलेट व लिफलेट का वितरण भी किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


