- एसडीएम ने छापेमारी कर पकड़ा 220 ट्रैक्टर भंडार
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अंचल अधिकारी सफी आलम एवं खनन निरीक्षक चंदन रविदास को साथ लेकर टंडवा दानरो नदी किनारे शनिवार को औचक छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध डंप की हुई बालू का भंडार पाया गया। स्पष्ट प्रमाण मिले कि वहां से लगातार बालू बेचा जा रहा है।
मौके पर ही एसडीएम की उपस्थिति में अंचल अधिकारी एवं खनन निरीक्षक ने आकलन किया तो बालू की मात्रा लगभग 220 ट्रैक्टर से अधिक आंकी गई।
बालू का उक्त विशाल भंडार किसी डंप यार्ड की शक्ल में दिख रहा था जो लगभग 200 से 300 मी की दूरी में फैला हुआ था। एसडीएम ने मौके पर ही अंचल अधिकारी, खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं खनन निरीक्षक को बालू को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
साथ ही गढ़वा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे इस जब्त किए हुए बालू भंडार की निगरानी अपने स्तर से करवाएंगे।
संजय कुमार ने कहा कि संभवतः यह कार्य किसी एक आदमी का ना होकर संगठित बालू माफिया का कार्य है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि वर्तमान में बालू की किल्लत है, जिससे विकास कार्य भी बाधित होने का तर्क दिया जा सकता है। हालांकि बालू संकट का हवाला देकर ऐसे संगठित अपराध को फलने- फूलने नहीं दिया जा सकता है।
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत घनी बस्ती से सटे होने के बावजूद यहां इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बालू भंडारित मिलना बालू चोरों के बढ़े हुये मनोबल का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रियाधीन है, तदुपरांत शीघ्र ही बालू संकट दूर होने की उम्मीद है, इसलिए शहर के जिम्मेदार लोग हड़बड़ी में चोरी की बालू खरीदने से बचें, इससे बालू के अवैध कारोबारी हतोत्साहित होंगे।
एसडीएम ने शहर के आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि उनके इर्द-गिर्द इस प्रकार से अवैध खनन के मामले हों तो वे जरूर सूचित करें, उनका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। जहां-तहां से बालू उठाकर बेच देना न केवल आर्थिक अपराध है बल्कि पर्यावरणीय अपराध भी है जिसे रोकने में आमजन की भी सहभागिता अपेक्षित है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


