जमशेदपुर। शनिवार को झारखंड की सरायकेला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक गिरोह के दो सदस्यों, फदलोगोड़ा निवासी राकेश कोडेक्या और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
ये दोनों आरोपी 80,000 से एक से डेढ़ लाख रुपये की बाइक चुराकर मात्र 10,000-15,000 रुपये में बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से छह चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 13 और 22 अगस्त को नीमडीह के रघुनाथपुर बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इसके बाद चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर चोरी की दोनों बाइक बरामद की। आरोपी ग्राहकों को कागजात बाद में देने का लोभ देकर बाइक बेचते थे।
छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोग काफी खुश हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


