आईआईएम रांची : मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

झारखंड
Spread the love

  • देशभर से आए 44 शिक्षकों ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण में लिया हिस्सा

रांची। आईआईएम रांची में संचालित ‘नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम’ के 5वें बैच का समापन हुआ, जो 15 से 19 सितम्बर, 2025 तक आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) के मार्गदर्शन में कराया गया। पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से 44 शिक्षक शामिल हुए।

आईआईएम रांची के निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए शिक्षा मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व और प्रबंधन शिक्षा जैसे व्यापक विषय को समझने के लिए 30 घंटे पर्याप्त नहीं हैं। हालांकि इस छोटे समय में जो प्रभावी और उपयोगी ज्ञान दिया गया है, वह शिक्षकों को अनुभव से समृद्ध कर उन्हें बेहतर नेतृत्वकर्ता बनने की दिशा में मार्गदर्शन करेगा।

कार्यक्रम निदेशक प्रो. मनीष बंसल और प्रो. कुशाग्र शरण ने प्रशिक्षण के दृष्टिकोण और इसके चार स्तंभों-पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण, गहन विषय ज्ञान, सक्रिय योगदान और क्षमता मूल्यांकन को अपनाकर आगे बढ़ने की बात कही।

समापन सत्र में डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी (ईईसी) प्रो. अमित सचन ने प्रतिभागियों से उनके अनुभव साझा कराए। इस सार्थक पहल को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिक्षकों को नेतृत्व कौशल विकसित करने और संस्थागत विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके साथ ही आईआईएम रांची ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की। प्रशिक्षण सत्र 10 से 14 नवंबर, 2025 तक संचालित होगा। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।