विवेक चौबे
गढ़वा। उपायुक्त के निर्देश पर खाद की किल्लत को लेकर जिले के सभी खाद-बीज दुकानों में छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित आयुष खाद-बीज भंडार में रविवार को एसडीएम संजय कुमार ने जांच की। उन्हें दुकान से पीछे दुकानदार अरुण कुमार के चाचा द्वारिका प्रसाद साह के घर में 225 से अधिक यूरिया बैग देखा गया।

एसडीएम ने दुकानदार से रखे यूरिया बैग के सम्बंध में जानकारी ली, किंतु दुकानदार ने सवाल का संतोषजनक जबाब नहीं दिया। इस सम्बंध में एसडीएम ने कहा कि मुझे शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान में विसंगतियां हैं। उन्हें शक हुआ, वे जब पीछे गए तो एक कमरे में पीली-पीली बोरियां दिखीं। अनुमान भी सही निकला। दुकानदार ने संतोषजनक जबाब नहीं दिया, जिस कारण स्टॉक को सील कर दिया गया।
एसडीएम ने कहा कि स्टॉक बोर्ड व मशीन में यूरिया खाद बैग शून्य दिखा, जिसे अनाधिकृत व फर्जी बिक्री माना जाएगा, यही तो कालाबाजारी है। एसडीएम ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय अनुपस्थित हैं, उनसे उक्त दुकान के सम्बंध में जानकारी ली जाएगी। दुकान का लाइसेंस समाप्त हो चुका है। आगे जो भी प्रक्रिया होगी, देखा जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि डीसी को इस संबंध में लिखूंगा की जब्त खाद बैग किसके हाथों सौंपा जाएगा या वितरण किया जाएगा। अभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है कि कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराएं।
मौके पर कई किसानों ने उक्त दुकानदार के विरुद्ध शिकायत की। किसानों ने कहा कि उक्त दुकानदार द्वारा एक यूरिया बैग की कीमत एक हजार रुपये लिया गया है। सील किये गये स्टॉक की चाबी प्रखंड के नाजिर अजित कुमार को सौंपा गया है। मौके पर कांडी के थाना प्रभारी असफाक आलम भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK