
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रभावी अनुश्रवण और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारी सभी प्रखंडों में नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं।
इसी क्रम में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो ने आज विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समुदाय (पीवीटीजी) के लिए संचालित शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तुसगांव स्थित पीवीटीजी आवासीय विद्यालय, अबुआ आवास और जनमन आवास की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, भोजन, शैक्षणिक सामग्री तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की समुचित समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावासों में रह रहे बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधा युक्त वातावरण प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने मौके पर ही कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्र हित सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK