मुंबई। सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और भावनाओं से भरे किरदारों के साथ लगातार दर्शकों के दिल जीत रहा है। वकील बनने का सपना पूरा करने के लिए जुटी पुष्पा (करुणा पांडे) नए-नए इम्तिहानों का सामना कर रही है, जो ना सिर्फ उसकी जिद और हिम्मत को परखते हैं बल्कि उसके रिश्तों को भी।
हाल ही के एपिसोड्स में बापोदरा चाल जन्माष्टमी के उत्सव में डूबा था, लेकिन सबकी निगाहें पुष्पा और कादम्बरी (बृंदा त्रिवेदी) पर टिकी थीं। उत्सव के बीच कादम्बरी ने पुष्पा को मटका फोड़ प्रतियोगिता की खुली चुनौती दी।

ड्रामा तब और गहराया, जब पुष्पा ने पूरी हिम्मत और जज़्बे के साथ कदम्बरी का सामना किया और जीत हासिल की। इसके बाद कादम्बरी को अपने वादे पर चलते हुए चाल छोड़ने की तैयारी करनी पड़ी। लेकिन जैसे ही चाल ने चैन की सांस ली, कादम्बरी ने अचानक बेहोश होकर सभी को चौंका दिया और ऐलान किया कि वह प्रेग्नेंट है!
क्या यह चाल में रहने की उसकी नई साज़िश है या उसके दावे में कोई सच्चाई है? पुष्पा अब एक नए तूफ़ान में फंस गई है। क्या वह कदम्बरी की सच्चाई का पर्दाफाश कर पाएगी या इस तूफ़ान में और उलझ जाएगी?
कादम्बरी का किरदार निभा रहीं बृंदा त्रिवेदी ने बताया, “कादम्बरी बेहद परतों से भरी और अनपेक्षित है। उसकी हर हरकत चाल वालों को बेचैन रखती है और यही उसे निभाने को इतना दिलचस्प बनाता है। जब सबको लगता है कि कादम्बरी हार गई है और अब चाल से बाहर जाएगी, तब वह एक बड़ा झटका देती है। प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सबको हैरान कर देती है।‘’
बृंदा ने आगे कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे लिए यह मज़ेदार है कि मैं ऐसे किरदार को निभा रही हूं, जो हमेशा हालात को अपने पक्ष में मोड़ लेती है। यह नया ट्रैक कहानी में अप्रत्याशित ड्रामा जोड़ता है। मैं उत्साहित हूं कि दर्शक देखेंगे कि पुष्पा इस घोषणा का सामना कैसे करती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK