अगले महीने शुरू होगी भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत रंग लायेगी’ की शूटिंग

मनोरंजन
Spread the love

पटना। भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत रंग लाएगी’ की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। पॉलीवुड सिनेमा के संपादक संजय कुमार बतौर कार्यकारी निर्माता 21 अगस्त से इसकी शूटिंग सोनभद्र में करेंगे। सेट पर भोजपुरी के कई लोकप्रिय और चर्चित कलाकार जुटेंगे।

फिल्म के प्रमुख कलाकार सूरज सम्राट, काजल यादव, संजय पांडेय, आनंद मोहन, अयाज खान, पप्पू यादव, केके गोस्वामी, साहब लाल धारी, खुशबू विश्वकर्मा हैं। अन्य चरित्र किरदारों का चयन जारी है।

फिल्म की कहानी पारिवारिक और मनोरंजक हैं। इसे यूपी के सुंदर और भव्य लोकेशन पर फिल्माया जाएगा। फिल्म के निदे॔शक चंदन कश्‍यप, लेखक रामचंद्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक व अभिषेक चौधरी, फाइट मास्टर मंसूर अली, मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा हैं।