मुंबई। फिल्म ‘किस्मत’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता उसी स्टार कास्ट के साथ इसका दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। ‘किस्मत 2’ की घोषणा के बाद से प्रशंसक यह देखने के लिए काफी उत्साहित हैं कि इस बार उनके लिए क्या सरप्राइज होगा। दो रोमांटिक गाने रिलीज करने के बाद निर्माताओं ने इस फिल्म का एक और गाना ‘अखियां’ रिलीज कर दिया है।
इस गाने में मुख्य कलाकार एमी विर्क और सरगुन मेहता एक पार्टी सेटअप में दिल खोलकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। इस पेप्पी पार्टी एंथम को एमी विर्क और अफसाना खान ने गाया है। इसे जानी ने लिखा है और बी प्राक ने संगीत दिया है।
जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित और निर्देशित ‘किस्मत 2’ अंकित विजन, नवदीप नरूला और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। इसका म्यूजिक टिप्स लेबल के तहत रिलीज किया गया है। यह फिल्म जी स्टूडियोज द्वारा 23 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी।
गाना सुनने के लिए इस लिंक पर जाएं