पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। सबसे अधिक शिकायत नीलांबर-पीतांबर अंचल की आई।
पब्लिक की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही।

जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायत नीलांबर-पीतांबरपुर अंचल से प्राप्त की गयी। इस दौरान किसी ने जमीन मापी, अवैध कब्जा, ज़मीन ऑनलाइन किये जाने, सीमांकन, रजिस्टर टू में गड़बड़ी, तय समय में म्यूटेशन नहीं होने समेत अन्य शिकायतें की। आवेदनों के अवलोकन के बाद उपायुक्त ने नीलांबर-पीतांबरपुर अंचल के कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने और कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत दी।
उपायुक्त ने कहा कि जिन प्रखंडों एवं अंचलों से जनता दरबार में अपेक्षाकृत अधिक मामले प्राप्त हुए हैं, उन प्रखंडों एवं अंचलों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अलग से समीक्षा की जायेगी। किसी भी कार्य को बिना कारण लंबित रखना प्रशासनिक लापरवाही एवं कार्य के प्रति अरुचि का परिचायक है। जो कार्य करने योग्य नहीं हैं, उनकी स्थिति में आमजन को स्पष्ट कारण से अवगत कराया जाए। ढुलमुल रवैये वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जनता दरबार में पांकी के होटाई टोला से आये तालकेश्वर साव ने उपायुक्त को बताया कि वो अपने रैयती खरीदगी ज़मीन पर घर निर्माण कर रहे थे कि अचानक 10 से 15 आदमी जो मेरे गांव के ही रहने वाले है, सभी ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। अंचल अमीन द्वारा सीमांकन कर गाड़े हुए पिलर को भी उखाड़ दिया। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि उनके रहने के लिये घर नहीं है। अतः उन्हें घर निर्माण के लिये डीसी से उचित कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया।
इसी तरह तरहसी के परियोजना उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्ति शिक्षक ने यात्रा अनुदान भुगतान के संबंध में आवेदन दिया। सतबरवा से आयी चमेली देवी ने बताया कि उनके पति स्व अर्जुन मेहता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय,रांकी खुर्द में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या कर दी गई, जिसकी वजह से उनके घर पर आर्थिक तंगी आ गयी है। उन्होंने उपायुक्त से अपने पति के स्थान पर नौकरी देने की मांग की, ताकि उनके परिवार का जीविका चल सके।
रेहला से आये अजित कुमार पांडेय ने कहा कि 72 हजार का आय नहीं बनने के कारण उनके बच्चे का आरटीई के तहत एडमिशन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपनी पुत्री आर्या पांडेय का एडमिशन आरटीई के तहत कराने का अनुरोध किया।
उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद,सार्वजनिक रास्ता रोकने,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, फ़र्ज़ी आंगनवाड़ी सेविका के चयन होने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने, दाखिल खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति ,पेयजल, शिक्षा,कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK