- पोस्टमार्टम के बाद उक्त तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंपा दिया गया
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। पालकोट थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक सडक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार के कारण डिवाईडर से मो मोटरसाइकिल के टकरा जाने से हादसा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंपा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने पहने हुए थे। एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीनों बाजार गए हुए थे। वापसी के क्रम में नागपुर पंचायत के बनटोली ग्राम के समक्ष तेज रफ्तार होने के कारण मोटरसाइकिल सीधे सडक डिवाईडर से टकरा गई। मोटरसाइकिल में सवार दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
तीसरे युवक को घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीण आनन फानन में इलाज के लिए पालकोट उप स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। उक्त युवक को वहां मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पालकोट थाना क्षेत्र के लौवकेरा ग्राम निवासी संदीप सिंह और बंटी सिंह एवं खासटोली ग्राम निवासी बिरसा उरांव के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पालकोट थाना पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवाई। पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK