सरला बिरला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय का सिविल एवं एनवायरमेंट इंजीनियरिंग विभाग दो दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। आईईईई जीआरएसएस यंग प्रोफेशनल और साउथ एशिया अलायंस ऑफ डिजास्टर रिसर्च इंस्टीट्यूट्स के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ। इसका विषय ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली और तकनीक’ है।

इस अवसर पर एसबीयू के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने जलवायु परिवर्तन एवं बाढ़ जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली संबंधी जानकारी एवं साझा अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की बात कही। कुलसचिव प्रो. एस. बी. डांडिन ने रिमोट सेंसिंग में ‘एकीकरण’ और ‘संवर्धन’ के विचार पर प्रकाश डाला।

स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. सागर सारंगी ने आपदा जोखिम को समझने और उसे कम करने में भौगोलिक सूचना प्रणाली के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने ओपन-सोर्स प्लेटफ़ॉर्म जैसे क्यूजीआईएस के माध्यम से पूर्व तैयारी और योजना बनाने पर बल दिया।

उद्घाटन सत्र में बीआईटी मेसरा के रिमोट सेंसिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वी.एस. राठौर ने आपदा योजना में जीआईएस और रिमोट सेंसिंग के विकास पर चर्चा की। प्रो. ए.पी. कृष्णा ने प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए भू-स्थानिक तकनीकों के महत्व को बताया। प्रतिभागियों को कौशल वृद्धि के लिए प्रेरित किया। डॉ. पंकज कुमार गोस्वामी ने उत्तराखंड और ओडिशा के केस स्टडी के माध्यम से वास्तविक जीवन में इन तकनीकों के उपयोग को समझाया।

इस कार्यशाला में बीआईटी मेसरा, रांची विमेंस कॉलेज, निर्मला कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और एसबीयू रांची सहित विभिन्न संस्थानों से 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आईईईई जीआरएसएस छात्र सदस्य स्नेहा कौर और सैकत पात्रा ने यंग प्रोफेशनल एम्बेसडर सुश्री अनुवा चौधरी के नेतृत्व में कार्यशाला की गतिविधियों के समन्वयन और प्रतिभागियों के साथ संवाद में अहम भूमिका निभाई।

धन्यवाद सुश्री अनुवा चौधरी ने किया। डॉ. मीता वर्मा ने सत्र का संचालन किया। कार्यशाला का समापन 26 जुलाई को एक “आइडियाथॉन” के साथ होगा। इसमें आपदा जोखिम को न्यूनतम करने संबंधी विचारों और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

इस कार्यशाला के आयोजन पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *