
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को लेकर बैठक सिविल सर्जन राजू कच्छप की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। इसमें गंभीर बीमार से पीड़ितों को इलाज के लिए 17 लाख रुपये दिए गए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल शामिल हुए।
भंडरा के भिट्ठा निवासी गायत्री देवी को गंभीर बीमारी स्वास्थ सहायता अन्तर्गत 4,99,412 और तिवारी दुरा कोयरी मुहल्ला निवासी कमल कांत मौर्य को किडनी प्रत्यारोपण के लिए 7,45,400 एवं ओयना हिरही निवासी जहाना ख़ातून को कैंसर बीमारी के इलाज के लिए 4,98,698 रुपये प्रदान किये गये।
विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत ज़रूरतमंदों की बेहतर स्वास्थ्य सहायता कर रही है। इसी को लेकर जिला अंतर्गत गंभीर बीमारी से जूझ रहे रोगियों को आर्थिक सहायता दी गई। स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव स्वास्थ्य सहायता के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल से लेकर रिम्स तक की सुविधा के लिए प्रयासरत हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK