Jharkhand: 50 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, एसपी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

अपराध झारखंड
Spread the love

पलामू। रविवार को झारखंड की पलामू पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के तमदागा गांव में पुलिस ने 17 हजार 760 बोतलों में रखी 4557 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

इसके साथ ही शराब तस्कर योगेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी जा रही है।

इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को अवैध विदेशी शराब के भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद नावाबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया।

पुलिस ने तमदागा गांव में संजय सिंह के नये पक्के मकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेन्द्र सिंह बताया।

छापेमारी के बाद घर की तलाशी लेने पर दो कमरों में भारी मात्रा में रॉयल कैरेज ब्रांड का 535 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी। इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि इस अवैध कारोबार में संजय सिंह (मकान मालिक) और सोनू सिंह (बिहार) समेत अन्य शामिल हैं। उसने बताया कि वह वाहन से शराब की लोडिंग, अनलोडिंग और रेकी का काम करता था।

उसके बदले उसे पैसे मिलते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान रॉयल कैरेज 180 एमएल का 215 कार्टून, 350 एमएल का 300 कार्टून और 750 एमएल का 20 कार्टून में रखी 17 हजार 760 बोतल शराब बरामद की गयी। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj