
रांची। एमएमके हाई स्कूल, बरियातु में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ स्कूल के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता का पहला मैच एमएमके ग्लाइडर और एमएमके टाइगर के बीच खेला गया, जिसमें ग्लाइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। पहले हाफ में ही शाकिब ने 10वें और 15वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। जवाद और शाकिब ने एक-एक अतिरिक्त गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
दूसरा मुकाबला एमएमके वीर और एम एम के स्ट्राइकर के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। वीर की ओर से धर्मवीर ओरांव और स्ट्राइकर की ओर से अतुल मुंडा ने गोल किए। मैच का निर्णय टाईब्रेकर से हुआ, जिसमें एमएमके स्ट्राइकर ने 5-4 से विजय प्राप्त की।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका कहकशां परवीन, वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश्वर मिर्धा, संजय महतो, नरगिस बानो, ज़ीनत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना की सराहना की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK