- आधे अधूरे निर्माण कार्य में तेजी लाएं और मानक के अनुरूप कार्य करें
गणपतलाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय और दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि सभी पवतग समुदायों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच सकें।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दूसरे और तीसरे इंस्टॉलमेंट के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को समय पर राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में सभी पीवीटीजी ग्रामों में जल आपूlर्ति योजना पूर्ण होने की जानकारी दी गई। जहां कहीं भी पेयजल की समस्या है, उसे यथाशीघ्र दूर करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।
ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के द्वारा ही ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाए, जिससे ग्रामीणों को सहूलियत मिले।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले में 72 मोबाइल टावर चालू हैं, जबकि 8 टावर अभी निर्माणाधीन हैं। इसे इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने विशेष रूप से पाट क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए, ताकि वहां के लोगों को सुचारु संचार सुविधा प्राप्त हो सके।
समीक्षा बैठक में पीएम जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, क्योंकि इस कार्य में देरी से ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। उन्होंने वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त गुमला ने पाट क्षेत्रों के गांव औरापाठ, अमटीपानी, लूंगुरपाठ,जलडेगा, जहनगुटूवा गांव में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर इन गांवों को विकसित करें।
पीवीटीजी हेल्पलाइन नंबर के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि इसका समुचित प्रचार प्रसार कराएं। जिससे आमजनों को इसकी जानकारी मिले और वह इसका लाभ उठा सकें। ब्लॉक ऑफिस ,पंचायत भवन, सीएचसी इत्यादि जगहों पर हेल्पलाइन नंबर सम्बंधी पोस्टर लगाए जाएं।
इसके साथ मल्टी पर्पस सेंटर के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किराए में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को मल्टी पर्पस सेंटर में शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही यहां हेल्थ कैंप भी लगाया जाए। जिससे कि मल्टी पर्पस सेंटर को फंक्शनल किया जा सके।
बैठक में स्किल सेंटर ट्रेनिंग की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का नियमित फॉलो अप करते रहें और लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों में तेजी लाएं।
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बैठक के अंत में कहा कि जिले के प्रत्येक पीवीटीजी नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और तत्परता से करें। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता ना करें। आधे अधूरे निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और मानक के अनुरूप कार्य करें।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, एलडीएम सहित अन्य सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK