
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वार्षिक परीक्षा 17 से 22 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। वार्षिक परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
परीक्षा के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिले के सात परीक्षा केंद्रों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (गढ़वा), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (भंडरिया), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (झगराटांड़), महिला प्राइवेट आईटीआई (कल्याणपुर), प्राइवेट आईटीआई (रंका खुर्द रंका), गांधीयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अचला नावाडीह, शाहपुर रोड, सोह) और एवं ओम प्राइवेट आईटीआई (औरेया, मेराल) में केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के पूरे अवधि में अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्वों का निर्वहन करेंगे। परीक्षा समाप्ति उपरांत संबंधित प्रतिवेदन समय पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।
परीक्षा की अवधि के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्रीबंशीधर नगर अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की निगरानी करते हुए प्रशासनिक सतर्कता बनाए रखेंगे। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा एवं सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK