- चयन के लिए राज्य और जिला स्तर पर कमेटी गठित
रांची। इस नेक काम के लिए लोगों को सरकार 5 हजार रुपये देगी। व्यक्तियों के चयन के लिए राज्य और जिला स्तर पर अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। इसकी अधिसूचना परिवहन विभाग ने जारी कर दी है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
जानकारी हो कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने और सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने की योजना लागू की है। इसके तहत उक्त व्यक्ति को नकद पुरस्कार 5000 और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
मंत्रालय 4 अक्टूबर, 2021 को उक्त योजना के सुलभ संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसके प्रावधान के अनुपालान के लिए राज्यस्तर पर राज्यस्तरीय अनुश्रवण समिति और प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है।
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव होंगे। प्रबंध निदेशक, NHM / निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग और अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) इसके सदस्य होंगे। परिवहन आयुक्त को सदस्य सचिव बनाया गया है।
यह समिति इस योजना के उचित कार्यान्वयन के अनुश्रवण के लिए वर्ष के प्रत्येक तीन महीने में बैठक करेगी।
जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे। पुलिस अधीक्षक और असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य होंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
पुलिस थाना/अस्पताल से प्रस्ताव प्राप्त होने पर जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्ताव की समीक्षा और अनुमोदन करेगी। इसके बाद परिवहन आयुक्त को नियमानुसार भुगतान के लिए अग्रसारित करेगी।