
रांची। सीसीएल मुख्यालय में “सम्मान समारोह” का आयोजन 31 जुलाई को किया गया। इसमें जुलाई, 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए 8 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही, सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से रिटायर हुए कर्मियों को भी उनके संबंधित क्षेत्रों में आयोजित समारोहों में ससम्मान विदाई दी गई। जुलाई में रिटायर हुए 84 कर्मियों को विदाई दी गई।
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में वाशरी निर्माण विभाग से महाप्रबंधक (खनन) सुरेश आर तलंकर, संचालन विभाग से महाप्रबंधक(खनन) मेराज अहमद, उत्खनन विभाग से मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) अजय कुमार वर्मा, अधिकारी स्थापना विभाग से कार्यालय अधीक्षक अमरेश तिवारी, कल्याण विभाग से मुनीम-(ए-1) नारायण चंद्र राम, मानव संसाधन विकास विभाग से कार्यालय अधीक्षक सतपाल सिंह, वित्त विभाग से वरिष्ठ डीइओ अनंत तिर्की, मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग से डुप्लिकेटिंग ऑपरेशन एस. एन. कश्यप शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कहा, ‘आप सभी ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा, समर्पण और अनुशासन के साथ निर्वहन किया है। सीसीएल की प्रगति में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। आज भले ही आप औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन आपका अनुभव और प्रेरणा इस संस्था के लिए अमूल्य धरोहर हैं।‘
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। समारोह में सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK