नए और पुराने राशन कार्ड को लेकर उपायुक्त ने दिए ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा 28 जून को की। इस दौरान उन्‍होंने नए और पुराने राशन कार्ड सहित कई निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी पीडीएस दुकानों में साफ-सफाई, स्टॉक के समुचित रख-रखाव और उपभोक्ताओं के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी राशनकार्डधारियों की केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पीडीएस दुकानों का वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया, जिससे खाद्य आपूर्ति में पारदर्शिता बनी रही।

उपायुक्त गुमला ने सभी एजीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी राशन डीलर तक एक हफ्ते के अंदर चने की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नए राशन कार्ड निर्गत और पुराने राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया का फॉलोअप करने की बात कही गई।

सभी पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना के तहत ससमय राशन उपलब्ध हो सके, इसके लिए प्रखंड में ससमय राशन वितरण करने पर भी बल दिया गया। इसके साथ ही पलायन करने वाले नागरिकों का ई केवाईसी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।

उपायुक्‍त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि डीलरों के माध्यम से उचित मूल्य पर खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनी रहे। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया।

इस बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK