रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है। स्कूल बंद हैं। इसके बाद भी G-20 के अंतर्गत FLN से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे संबंधित आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जारी किया है। इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।
सचिव ने जारी आदेश में लिखा है कि शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा 1 और 15 जून, 2023 के अंदर FLN से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा G-20 Education Working Group का आयोजन 16 से 22 जून, 2023 को पुणे में किया जाना है।
भारत सरकार द्वारा विद्यालय, जिला, राज्य स्तर पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। सचिव ने विद्यालय एवं जिला स्तर पर निम्न कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित तिथि में करने का निर्देश दिया है।
सचिव ने आदेश में लिखा है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाये। कार्यक्रम से संबंधित वीडियो/फोटो/प्रेस कतरन की प्रति इत्यादि राज्य परियोजना कार्यालय को मेल पर लगातार उपलब्ध जाये, ताकि इसे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जा सके।
ये है कार्यक्रम की रूपरेखा
जिला स्तर पर
5 से 12 जून तक : जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यशाला और टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन।
विद्यालय स्तर
1 से 15 जून : एक दिवसीय विद्यार्थियों के साथ लेखन, गायन, कहानी पढ़ना, विद्यालय में उपलब्ध FLN से संबंधित सभी सामग्रियों का विद्यार्थियों एवं समुदाय के बीच प्रदर्शन और चर्चा। क्विज, खेलकद, निपुण शपथ इत्यादि
समुदाय स्तर
1 से 15 जून : समुदाय के सहयोग से summer camp, बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान उपलब्ध कराये गये (FLN FAQ) पर चर्चा, उपलब्ध कराये गये कैलेंडर पर जानकारी देना, गांव के लोगों के साथ मिलकर निपुण शपथ इत्यादि।
राज्य, जिला, प्रखंड, विद्यालय स्तर
25 मई से 15 जून : नावाचारी वीडियो प्रतियोगिता (आधारशिला कार्यक्रम) में शिक्षकों को भाग लेने के लिए प्रेरित करना।
राज्य, जिला, प्रखंड, विद्यालय, समुदाय स्तर
5 जून (11.30 बजे से 12.30) : समुदाय, शिक्षकों एवं सभी हितधारकों के लिए राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन
राज्य, जिला, प्रखंड, विद्यालय स्तर
10 जून (11.30 बजे से 12.30 बजे) : शिक्षकों एवं सभी पदाधिकारियों के लिए राज्यस्तरीय वेबिनार का आयोजन