
पटना। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरित बनाने की सामूहिक संकल्प ली।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने संस्थान परिसर के साथ-साथ परिसर के बाहर सफाई कर स्वच्छता एवं जनभागीदारी का संदेश दिया।
बाल प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
ये प्रतियोगिताएं विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ पर आधारित थीं। बच्चों ने रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए महिला किसानों के बीच जूट के थैले वितरित किए गए, जिससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाई जा सके।
संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने अपने संबोधन में कहा, ‘पर्यावरण की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। कृषि अनुसंधान संस्थान के रूप में हमारा लक्ष्य है पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ कृषि प्रणालियों का विकास करना, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो और किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। इस पर्यावरण दिवस पर हम सब मिलकर हरित और स्वच्छ भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हों।‘
कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न प्रभागों प्रभागाध्यक्ष डॉ. कमल शर्मा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. उज्ज्वल कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक एवं अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दी।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. पी.सी. चन्द्रन, डॉ. रोहन कुमार रमण, डॉ. रचना दुबे, संजय राजपूत, उमेश कुमार मिश्र एवं विजय बाबु ने किया। इनके प्रयासों से सभी गतिविधियां प्रभावी रूप से संपन्न हुईं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK