राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेता को पोस्टमास्टर जनरल ने किया सम्मानित

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • डिजिटल युग में युवाओं के बीच पत्र लेखन की परंपरा को जीवित रखना जरूरी : कृष्ण कुमार यादव

गुजरात। आज की तेज़-तर्रार दुनिया में, जहाँ संचार बड़े पैमाने पर डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर स्थानांतरित हो गया है। पत्र लिखने की कला अभी भी जीवंत है। पत्र हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं, क्योंकि वे अपने साथ पुरानी यादों, आत्मीयता और व्यक्तिगत स्पर्श की भावना रखते हैं जिसे टेक्स्ट संदेश या ईमेल में नहीं मिल सकता। ऐसे में ‘ढाई आखर’ अभियान न केवल पत्र लेखन की कला का जश्न है, बल्कि यह देश भर के व्यक्तियों के लिए अपने विचारों, भावनाओं व विचारों को एक अर्थपूर्ण और दिल से व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात सह सौराष्ट्र एवं कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अमरेली प्रधान डाकघर में व्यक्त किये।

भारतीय डाक विभाग द्वारा वर्ष 2024–25 में आयोजित ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में लिफाफा श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग श्रेणी में अमरेली के जयकुमार वाई. गोल को पूरे गुजरात परिमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पोस्टमास्टर जनरल ने 10,000 रुपये का चेक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

पश्चिम गुजरात वीज कंपनी लि.,लाठी में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत जयकुमार ने पत्र लेखन को एक अभिरुचि के तौर पर अपनाया और इस सम्मान के हक़दार बने। इस अवसर पर अमरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर बी.एन. पटेल मौजूद रहे।  

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा ‘लेखन का आनंद : डिजिटल युग में पत्रों का महत्व’ विषय पर आयोजित ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 में गुजरात परिमंडल से अंतर्देशीय पत्र श्रेणी के 18 वर्ष तक के वर्ग में सुरेंद्रनगर की वैष्णवीबा बी. परमार, हीरल आर. भूसडिया और नाडियाद की किंजल एल. बारिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

18 वर्ष से ऊपर के वर्ग में नवसारी की दिव्या सुरेशचंद्र परमार, अहमदाबाद के सलीम हिंगोरा और नवसारी की साजी जॉय चक्कलिकल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लिफाफा श्रेणी में 18 वर्ष तक की आयु वर्ग की विजेताओं में खेड़ा की क्रिशा पी. काच्छिया पटेल, नवसारी की विद्या पी. धिम्मर और खुशबू एन. मिस्त्री ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

18 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में राजकोट के सुरेंद्रसिंह बैरवा, अमरेली के जयकुमार वाई. गोल और डांग के विभूतिबेन जे. बिरारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देश में 14 सितंबर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक किया गया था।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि युवाओं के बीच ‘ढाई आखर’ जैसी प्रतियोगिताएं डिजिटल युग में भी पत्र लेखन की परंपरा को जीवित रखती हैं। जनमानस को इस भावनात्मक माध्यम से जोड़ती हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK