उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को, उसी दिन आएंगे नतीजे, 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है वेंकैया का कार्यकाल

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश में उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। नये उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा।

मतों की गिनती उसी दिन होगी और 6 अगस्त को ही नतीजे आ जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी। 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

इसके बाद 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 22 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है, इसके नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, जबकि संयुक्त विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा है।