आशीष कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर शहर की सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को बरगद के पेड़ के नीचे एकत्र होकर विधिपूर्वक व्रत रखा और पूजा-अर्चना की। पारंपरिक सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए यमराज से याचना की।
राजबाड़ी रोड, पुरानीबस्ती, ब्लॉक कॉलोनी, स्काउट्स कॉलोनी, चेकनाका, इतवारी बाजार और जगन्नाथ मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर वट वृक्ष के नीचे महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी ने एक साथ वट सावित्री व्रत कथा सुनी और आस्था के साथ पूजा संपन्न की।
पौराणिक मान्यता के अनुसार, सावित्री ने अपने पति सत्यवान को यमराज से वापस लाने के लिए कठिन तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने उन्हें अखंड सौभाग्य, सौ पुत्रों का वरदान और सास-ससुर के लिए नेत्रदान का वर दिया था। तभी से यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत महत्व रखता है। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक उत्साह का सुंदर संगम देखने को मिला।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK