- जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, बीडीसी सदस्य होंगे शामिल
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में अनुमंडल क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पूरे देश भर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाता है, जो इसी सप्ताह पड़ रहा है। इसलिए इस सप्ताह के ‘कॉफी विद एसडीएम’ में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है।
एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया आदि संवाद कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा क्षेत्र की समृद्धि के लिये समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। चूंकि पंचायती राज संस्थाएं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से सीधे तौर से जुड़ी हुयीं हैं, इसलिए जिले के विकास में उनका अतिमहत्वपूर्ण स्थान है।
एसडीएम ने बताया कि इस 1 घंटे के अनौपचारिक संवाद में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी उन समस्याओं को सुना जाएगा। जो अनुमंडल प्रशासन के स्तर से हल किये जा सकते हों, साथ ही उनके सकारात्मक सुझावों को भी सुना जाएगा।
एसडीएम ने संबंधित पंचायत राज प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय निकाल कर 23 अप्रैल को 11 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय आएं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK