रांची। ऑल इंडिया पोस्टल/ आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड की आपात बैठक 12 अप्रैल को रांची जीपीओ में हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व वरीय डाक अधीक्षक साधन कुमार सिन्हा ने की।
बैठक में पेंशन अधिनियम में वैलिडेशन के नाम पर 25 मार्च को संसद के द्वारा पारित संशोधन को लेकर 3 अप्रैल को रांची सहित अन्य जिलों में आयोजित धरना की समीक्षा की गई। आशा जताई गई कि आने वाले समय में इस अधिनियम के खिलाफ जो वर्तमान पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करेगा, देश भर में तीव्र आंदोलन की राह को प्रशस्त करेगा।
बैठक को एमजेड खान सहित साधन कुमार सिन्हा, जयनारायण प्रसाद, हसीना तिग्गा, जयराम प्रसाद और रमेश सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बी बारा, अमिता तिर्की, इसहाक मिंज, सुखदेव राम, राजेंद्र महतो, शमीम अख्तर, रमेश सिंह, डीएन साहू, देवचरण साहू, राजेश तांती, मनरखन महतो आदि मौजूद थे।
बैठक में ये निर्णय लिये गए
जनवरी 1996 से पोस्टमैन के बकाया भुगतान एवं लेखा डाक निदेशक कार्यालय में अन्य लंबित मुद्दों को लेकर 29 अप्रैल को बरियातू स्थित डाक लेखा निदेशक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय राज्य स्तरीय धरना दिया जाएगा। इसमें धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका, पलामू, गुमला, सिमडेगा आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
एसोसिएशन का चौथा राज्य सम्मेलन 18 मई को जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा। राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट पर 27 अप्रैल को होगी।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK