छठ व्रतियों के लिए कोयला नदी पर बनाया 250 फीट लंबा अस्थायी पुल

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड अन्तर्गत खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव स्थित कोयल नदी में छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर 250 फीट लंबा अस्थायी पुल का निर्माण ग्रामीणों ने किया है। उक्त पुल का निर्माण जयनगरा व बबुरा गांव के ग्रामीणों ने मिलकर किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जयनगरा गांव के सामने एकदम किनारे पर ही कोयल नदी का पानी है। छठ व्रतियों को बैठने के लिए उचित जगह देने के लिए पानी में 250 फीट लंबा अस्थायी पुल बनाया गया है। इससे छठ व्रती पुल से पार होकर बालू पर अपनी पूजा अर्चना करते हुए छठ महापर्व का अनुष्ठान पूर्ण कर सकेंगे। बालू में बांस बली गाड़कर उसके ऊपर प्लाई डालकर पुल का निर्माण किया गया है। पुल की मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कोयल नदी में हर वर्ष छठ व्रतियों के लिए इसी प्रकार अस्थायी पुल का निर्माण किया जाता है। हालांकि इस वर्ष कोयल नदी में पानी की चौड़ाई अधिक है, जिस कारण इस वर्ष 250 फीट लम्बा पुल का निर्माण किया गया है।

पुल का निर्माण करने वालों में सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, लव शर्मा, सोनू वर्मा, सचिन पासवान,  दीपक मेहता, मनीष मेहता, अनिल कुमार, अक्षय मेहता, अरविंद मेहता, राहुल शर्मा, पुरषोत्तम कुमार, चंद्रशेखर मेहता, नित्यानंद मेहता, प्यारी कुमार सहित अन्‍य शामिल है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj