चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के गुड़ासाई गांव में निर्माणाधीन टोयबो पुलिया के निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय से मिला। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को पुलिया निर्माण में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्रियों के फोटो और वीडियो सहित एक ज्ञापन सौंपा।
श्री बांकिरा ने मंत्री को बताया कि विभाग और ठेकेदार राज यादव को बार-बार जानकारी और हिदायत देने के बावजूद कार्यपालक अभियंता के संरक्षण में मनमानी निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ चक्रधरपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए टोयबो पुलिया निर्माण में अनियमितता को एक गंभीर मामला बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने घोषणा की कि टोयबो पुलिया निर्माण कार्य की तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK