विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिले के रमना प्रखंड अंतर्गत सिलिदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने पीसीसी पथ का उद्घाटन किया। इसके निर्माण में एक लाख अस्सी हजार रुपए की लागत आई है l उक्त पीसीसी पथ का उदघाट्न मुखिया ने शुक्रवार को पूजा अर्चना कर किया।
उक्त पीसीसी के बन जाने से बिवाटीकर टोला के लोगों में काफी खुशी है। उन लोगों को बरसात के दिनों में कीचड़ में होकर आना-जाना पड़ता था। बच्चों के स्कूल वैन भी इस रास्ते से नहीं पार हो सकते थे।
उक्त कार्यक्रम में वार्ड सदस्य दिलवा देवी, सरदार उरांव, उमेश्वर पाल, कमेश पाल, जगरनाथ पाल, राहुल कुमार, सूरुजदेव उरांव, शंभू उरांव, सतेंद्र पाल, जगदीश उरांव, ब्रह्मदेव उरांव और काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।