- खाटू के तोरण द्वार का करेंगे दर्शन
रांची। श्री श्याम संघ,रांची के तत्वावधान में 10 मार्च को अपर बाजार स्थित स्थानीय श्री राधा वल्लव मंदिर में श्री श्याम फाल्गुन उत्सव मनाया जाएगा। एकादशी के शुभ अवसर पर 351 श्याम भक्त बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे। मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया की सुबह 7 बजे गणेश पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। निशान पूजा के मुख्य यजमान संजीव विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ निशान पूजन करेंगे। इसके बाद श्याम भक्त रंग बिरंगे निशान के साथ शोभायात्रा निकालेंगे।
निशान शोभायात्रा अपर बाजार श्री राधा वल्लव मंदिर से जे जे रोड़, शहीद चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, दत्ता ब्रदर्स, ईस्ट मार्केट रोड़, लोहिया चौक, कार्ट सराय रोड़, बंशीधर अडुकिया रोड होते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। वहां भक्त बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे। शोभायात्रा में श्याम भक्त पारंपरिक एवं राजस्थानी पोशाक में रहेंगे।
शाम 7 बजे से मंदिर प्रांगण में फाल्गुन रसिया मनाया जाएगा, जहां भक्तगण खाटू के तोरण द्वार का दर्शन करेंगे। श्री राधा वल्लभ मंदिर में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, सवामनी, महाप्रसाद एवं फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। मुख्य यजमान रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद जैन अपने परिवार के साथ बाबा श्याम का अखंड ज्योत प्रज्वलित करेंगे।
कोलकाता की भजन गायिका प्रिया पोद्दार के सुमधुर भजनों पर श्याम प्रेमी गोता लगाएंगे। संस्था के संरक्षक विष्णु लोहिया एवं अध्यक्ष कमलेश संचेती ने सभी श्याम प्रेमियों को फाल्गुन उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरेंद्र अग्रवाल, सौरभ कटारूका, संजय सुरेका, आकाश शर्मा, सुमित अग्रवाल, अभिषेक चौधरी सहित कई कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK