चाईबासा : सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का हथियार डिपो

झारखंड
Spread the love

  • भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

चाईबासा। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थाना अंतर्गत जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में हथियार/गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने 28 मार्च, 2025 को बड़ी सफलता हासिल की है। टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम सरजामबुरू और जीम्कीइकीर के आसपास चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए विस्फोटक और अन्य सामग्री एक पुराने नक्सल डंप से बरामद की गई।

शुक्रवार को जीम्कीइकीर के पास जंगली/पहाड़ी इलाके में चलाए गए गहन तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली। बरामद विस्फोटकों की संवेदनशीलता को देखते हुए, बम निरोधक दस्ते की मदद से उन्हें मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही, सुरक्षा बलों ने उक्त नक्सली डंप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गईं, जिन्हें विधिवत जब्त कर लिया गया है।

बरामद सामग्री का विवरण

28 पीस तैयार आईईडी, 23 पीस डेटोनेटर, 25 किलोग्राम यूरिया, 1 किलोग्राम गन पाउडर, 50 पास स्विच, 250 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 150 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 1 पीस सिंटेक्स के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री।

सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस सफलता को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।