रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में बच्चों के आगामी फाइनल एग्जाम में सफलता और प्रोत्साहन के लिए 2 फरवरी को सुबह 9 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। इस उपलक्ष्य में सुबह 9:10 बजे से 9.30 बजे तक समाज के बच्चों ने श्री जपजी साहिब का सामूहिक पाठ किया। श्री जपजी साहिब जी के पाठ का संचालन समाज के कुछ बच्चों ने ही स्वयं स्टेज पर बैठकर किया।
गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बच्चों को फाइनल एग्जाम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे एग्जाम के लिए घर से निकलने से पहले माता-पिता और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद जरूर लिया करें। उन्होंने बताया कि हर वर्ष बच्चों के फाइनल एग्जाम से पूर्व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा इस तरह का विशेष दीवान सजाया जाता है, ताकि बच्चे संस्कारी बने और पढ़ाई के साथ-साथ गुरु घर से भी जुड़े रहें। मौके पर सत्संग सभा द्वारा बच्चों के बीच पेंसिल और रबर का वितरण भी किया गया। दीवान का संचालन मनीष मिढ़ा ने किया।
दीवान की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल एवं सीबीएसई के पूर्व सिटी कोऑर्डिनेटर मनोहर लाल मिढ़ा ने बच्चों को फाइनल एग्जाम के लिए अहम टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को एग्जाम के तनाव से दूर रहने की सलाह देते हुए देर रात तक ना जागकर दिन में नियमित अंतराल में परीक्षा की तैयारी करने को कहा। साथ ही जंक फूड की बजाय संतुलित और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। किसी भी तरह के डाउट्स क्लियर करने के लिए उनसे आकर नि:संकोच मिलने का प्रस्ताव दिया।
श्री अनंद साहिब जी के पाठ, बच्चों के एग्जाम में सफलता की वाहेगुरु जी से अरदास एवं हुकुमनामा के साथ सुबह 9:30 बजे दीवान की समाप्ति हुई। दीवान समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा द्वारा बच्चों के लिए सॉफ्ट ड्रिंक और चाय, रस का लंगर चलाया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8