श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव कल से, शनिवार को निकलेगी शोभा यात्रा

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। श्री श्याम परिवार के तत्‍वावधान में 13 से 16 फरवरी तक श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव में 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे से श्रृंगारित रथ पर विराजित श्री श्याम प्रभु की झांकी निकाली जाएगी। भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

श्‍याम परिवार के महामंत्री मंटू जालान ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से महोत्सव का शुभारंभ 13 फरवरी से श्री गणेश पूजन, श्री श्याम प्रभु एवं हनुमान जी महाराज का निशान पूजन के साथ होगा। संध्या 7 बजे से सुरेश बजाज के नेतृत्व में सस्वर पुरूष एवं महिलाओं द्वारा सुन्दर कांड का पाठ किया जाएगा।

14 फरवरी को आचार्यों एवं पंडितों के सानिध्य में श्री श्याम परिवार के सभी सदस्यों द्वारा हवन पूजन एवं सभी देवी-देवताओं का आवाहन किया जाएगा।

15 फरवरी को भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 351 महिलाएं एवं पुरूष पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में श्री श्याम प्रभु के पवित्र निशान को लेकर नगर भ्रमण करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा में श्री श्याम बाबा के भजन कीर्तन करते हुए श्री श्याम परिवार के सदस्य एवं भजन प्रवाहक होंगे। मुख्य आकर्षण श्रृंगारित रथ पर विराजित श्री श्याम प्रभु की मनोहारी झांकि होगी।

मुख्य रथ के आगे हाथों में पवित्र निशान लिए पंच प्यारे रहेंगे। शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर बंशीधर आडुकिया रोड, कार्ट सराय रोड, ईस्ट मार्केट रोड, अपर बाजार, मारवाड़ी टोला, गांधी चौक, रांची विश्वविद्यालय, शहीद चौक होते हुए महोत्सव स्थल” श्री श्याम हवेली” दुर्गा-बाड़ी रांची पहुंचेगी।

16 फरवरी को प्रातः 6 बजे से गणेश पूजन, निशान पूजन, श्री श्यामप्रभु का दिव्य, भव्य एवं अनुपम श्रृंगार ‘श्री श्याम हवेली’ दुर्गा-बाड़ी में अखंड ज्योत के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। श्री श्याम बाबा को सवामणी भोग और छपपन भोग लगाया जाएगा।

501 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ वाचक संदीप सुलतानियां, कलकता के सानिध्य में परमपरागत नृत्य नाटिका के साथ में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर 2 बजे से भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी, जिसमें श्री हनुमान मंडल एवं स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। तत्पश्चात हरविन्दर सिंह (रोमी), फतेहाबाद एवं परविन्दर पलक, फतेहाबाद के द्वारा भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्री श्याम प्रभु संग खेली जाएगी पुष्पों की होली और संग में इत्रों की वर्षा से प्रभु श्री श्याम का मनुहार करेंगे। धूम मचाते और पारम्परिक राजस्थानी गीत-संगीत संग धमाल और घूमर करते पुरूष और महिलाएं शामिल होंगे।

रात 10 बजे 101 विवाहित जोड़ों द्वारा श्री श्याम प्रभु की भव्य समापन महाआरती के साथ ही श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव का भव्य समापन होगा। इस बार खास भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मंगावाये रंग बिरंगे फूलों और मेवाओं से बाबा का भव्य एवं अनुपम श्रृंगार होगा।

कोलकाता से आए 20 कारीगर विगत 5 दिनों से दिन-रात बाबा के श्रृंगार के लिए कार्यरत है। पूरे श्रृंगार का विशेष आकर्षण श्याम प्रभु को देश के विभिन्न भागों से चुनिन्दा पुष्पों से गुथी हुई मालाओं से बाबा का वस्त्र (बागा) तैयार किया जाएगा। विभिन्न प्रकार के मेवाओं काजू, किशमिश, कागजी बादाम, अखरोट, पिस्ता, आलू बुखारा, खजूर, अंजीर, लौंग, इलायची, केसर आदि से सुसज्जित प्रेम और श्रद्धा से पिरोई गयी माला श्री श्याम प्रभु के श्रृंगार में प्रयोग की जाएगी।

महोत्सव को लेकर श्री श्याम परिवार के सभी सदस्यों में काफी उत्साह है। सभी सदस्य तन मन और धन से महोत्सव कि सफलता के लिए बाबा श्याम की सेवा में लगे हुए हैं। पूरे आयोजन का सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रकाश दालानियां को महोत्सव संयोजक बनाया गया है।

संस्था के मीडि‍या प्रभारी अमित चौधरी एवं जयदीप राज ने महोत्सव के आयोजन से संबंधित कई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। श्री श्याम परिवार के सदस्य रंजीत गाड़ोदिया, अशोक धानुका, महेश सैन, आतिश कुमार सिंह, कमल जालान, मोनू शर्मा, पवन लोहिया, अरविन्द मंगल, सुशील केडिया, पवन शर्मा, गौपाल चांगल, नमन चांगल, मनोज अग्रवाल, अजय जालान, मदन सोनी, रजत जालान, रवि साबू एवं समस्त सदस्य महोत्सव को सफल बनाने में तन-मन-धन से दिन-रात प्रभु सेवा में  कार्यत है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK