सीसीएल में एनआईपीएम – ईस्टर्न रीजन कॉन्‍फ्रेंस का समापन

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय एनआईपीएम-ईस्टर्न रीजन कॉन्फ्रेंस का समापन 15 फरवरी को हुआ। कॉन्फ्रेंस का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट : ईस्टर्न रिजन ने किया था। इसका विषय ‘फ्यूचर ऑफ वर्क : रीडिफाइनिंग एचआर फॉर समृद्ध भारत’ था। सम्मेलन का उद्देश्य मानव संसाधन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करना था, ताकि भारत के सतत आर्थिक विकास में एचआर की भूमिका को और प्रभावी बनाया जा सके।

कॉन्‍फ्रेंस का उद्घाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने किया।  उन्‍होंने अपने अनुभवों को साझा किया।

सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह, कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन,  सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तक./संचालन) हरीश दुहान एवं अन्य ने भी कॉन्‍फ्रेंस में अपने विचार रखें। कॉन्‍फ्रेंस में बड़ी संख्या में एचआर प्रोफेशनल्स, बिज़नेस लीडर्स, फंक्शनल हेड्स, शैक्षणिक, अनुसंधान, मैनेजमेंट की पढाई करने वाले छात्र, मानव संसाधन प्रक्रिया में सेवा प्रदाता, प्रतिभा अधिग्रहण स्वचालन और प्रशिक्षण सेवाएँ प्रदान करने वाले लोग शामिल हुए। 

मौके पर कॉर्पोरेट जगत, बिजनेस स्कूलों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने ज्ञान साझा किए। सम्मलेन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK