न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र का पाकिस्‍तान में आईफोन हो सचमुच हो गया चोरी, जानें

पोस्टमार्टम दुनिया
Spread the love

कराची (बूम)। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र पाकिस्तान में 8 फरवरी 2025 को त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं चोट लगने के बाद रचिन को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उनका आईफोन चोरी हो गया।

जांच में यह दावा गलत पाया गया। न्यूजीलेंड क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर विली निकोल्स ने बताया कि रचिन अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे और उनके फोन चोरी होने की बात भी गलत है।

फेसबुक पर एक यूजर ने रविंद्र रचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘रचिन रविंद्र का आईफोन लाहौर के अस्पताल से चोरी हो गया जहां उन्हें घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था।’

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे थ्रेड्स पर भी यही दावा वायरल है।

https://www.threads.net/@sarfaraz_khan3398/post/DGPeb_iS_RN?xmt=AQGzK-gGoaLTUsQ3LBQDIJIaFaZk3IilHYROeIq-rLKsuA

फैक्ट चेक

बूम ने इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट चेक कीं, लेकिन हमें दावे की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिलीं।

सोशल मीडिया पर वायरल दावे में ‘पीकेटी न्यूज’ नाम के एक मीडिया आउटलेट का जिक्र था। इसकी पड़ताल की तो पाया कि पाकिस्तान में इस नाम का कोई आधिकारिक मीडिया आउटलेट नहीं हैं। इस नाम से मिलते-जुलते जैसे ‘न्यूज पाकिस्तान टीवी और ‘पाकिस्तान टुडे’ हैं, जो देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरें कवर करते हैं। वहीं भारत में ‘पीटीसी न्यूज’ नाम का एक प्रमुख पंजाबी न्यूज चैनल भी है।

पड़ताल में पाया गया कि यह गलत दावा सबसे पहले mufaddla parody नाम के एक एक्स अकाउंट से 17 फरवरी, 2025 को किया गया था।

यह पैरोडी अकाउंट फेमस क्रिकेट विश्लेषक मुफद्दल वोहरा के नाम से बना एक फेक अकाउंट है। इस अकाउंट ने अपने बायो में भी इसका जिक्र किया है।

पैरोडी अकाउंट हास्य, व्यंग्य या मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए नकली अकाउंट होते हैं, जो किसी प्रसिद्ध व्यक्ति, ब्रांड या संगठन के नाम पर बनाए जाते हैं।

न्यूजीलेंड क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर ने वायरल दावे को गलत बताया

अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने न्यूजीलेंड क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर विली निकोल्स से भी संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह दावा गलत है। विली निकोल्स ने बूम से कहा, “रचिन अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे। उनके फोन चोरी होने की बात भी गलत है।”

यह कहानी मूल रूप से [बूम] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://hindi.boomlive.in/fact-check/cricketer-rachin-ravindras-iphone-stolen-in-pakistan-false-claim-27826) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *