धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) के दिशा निर्देश पर 21 फरवरी को यूनियन की धनबाद लाइन शाखा ने अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया। इसके तहत धनबाद के कैरेज एंड वैगन डिपो के मेने गेट पर सुबह 10 बजे से एक गेट मीटिंग हुई। इसमें बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
इसके माध्यम से यूनियन ने रेलवे के खाली पदों को अभिलंब भरने, रेलवे में निजीकरण, निगम करण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, रेलवे में जर्जर कॉलोनी की जगह पर नया आवास बनाने एवं कॉलोनी में सुविधा मुहैया कराने, यूपीएस के कर्मियों को अभिलंब सुधार करने, सभी रेल कर्मचारियों को 8 घंटा से ज्यादा काम नहीं लेने आदि की मांग की। सभा का अंत में डिपो इंचार्ज अभय मेहता को मांग पत्र सौंपा गया।
इस अखिल भारतीय मांग दिवस में नेताजी सुभाष,जितेंद्र कुमार साब, एनके खवास, प्रशांत बनर्जी, विमान मंडल, सुरेंद्र चौहान, दिलीप कुमार, संतोष कुमार गोंड, एनसी राय, गुलाबचंद पंडित, विकास गोराई, दउद अंसारी, सौरभ कुमार, सीडी हजम,रुचि कुमारी, बिंदु देवी, बबीता कुमारी, प्रीति देवी, लक्ष्मी एवं अन्य रेलकर्मी भी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK