सरला बिरला विश्वविद्यालय में विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में “युवाओं में भावनात्मक और व्यावहारिक मुद्दों” पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 21 फरवरी को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता और उनके मनोवैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. भूमिका सच्चर मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुई।

डॉ. भूमिका सच्चर ने उपस्थित श्रोताओं के समक्ष तनाव, अवसाद, सोशल मीडिया के प्रभाव और युवाओं की मानसिक चुनौतियों पर चर्चा की और उनके समाधान बताए। इसके बाद छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने इंटरएक्टिव सत्र में भाग लिया, जहां उन्होंने डॉ. सच्चर से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कई सवाल पूछे।

एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो. सी. जगनाथन की उपस्थिति में विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर डॉ. वी सामंता,  डॉ. आलोक कुमार, डॉ आर.के. सिंह, श्रीमती अंजली मिश्रा एवं विवि के अन्यान्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विधि विभाग की प्रभारी सुश्री कोमल गुप्ता ने स्वागत एवं राजीव रंजन ने धन्यवाद दिया।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK