- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सम्मान समारोह का टाउन हॉल में शुक्रवार को आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त शेखर जमुआर ने की। इस अवसर पर श्री जमुआर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हमारे देश में सार्थक हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश की बेटियां अपनी सहभागिता निभा रही हैं। देश के विकास में बढ़ चढ़कर समान रूप से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारा की जरूरत अब नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सभी के जेहन में होना चाहिए कि बेटा बेटी एक समान है।
मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा ने भी बालिकाओं को सशक्त करने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद, लिंगानुपात में सुधार लाना और महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं से उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लड़कियां ज्यादातर सोशल मीडिया पर भी अपना समय बिताती हैं, जो कि गलत है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा को और भी सार्थक बनाने की दिशा में बालिकाओं को कार्य करना चाहिए। इसके लिए उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए रोजगार निर्माण कर अपने पैरों पर खड़े होने की आवश्यकता है।
देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं काबिज हैं। अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करने का कार्य कर रही हैं। इस योजना के तहत, बालिकाओं को शोषण से बचाया जाता है। उन्हें सही-गलत के बारे में बताया जाता है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना समाज में बिना किसी लिंग भेद के सामान्य जीवन जिने के लिए जन्म अधिकारों का समर्थन करने के लिए है।
कार्यक्रम में पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग, स्पीच, एसे राइटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं उनके माता-पिता को, प्रथम बालिका जन्नी माता को एवं प्रतियोगिता में विजेता बालिकाओं को सम्मानित करने का कार्य किया गया।
उक्त मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, विभिन्न प्रखंडों के सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके माता-पिता आदि उपस्थित थें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK